raw workers jobs : कच्चे कर्मचारियों की नौकरी होगी पक्की, हरियाणा सरकार लाएगी एक्ट

Parvesh Malik
5 Min Read

raw workers jobs : हरियाणा के तमाम मुद्दाे पर कैबिनेट बैठक के बाद हरियाणा के नवनिर्वाचित सीएम नायब सैनी ने कहा है कि, मीडियाकर्मियों की समस्याओं के लिए निणर्य लिया गया है कि उनकी मासिक पेंशन की दो शर्तें हटाई। पत्रकार की पेंशन आपराधिक मामले सामने आने पर या गलत आचरण या कोई और ऐसा मुद्दा सामने आने पर हट जाती थी। परिवार में दो मीडियाकर्मी काम कर रहे हैं तो एक को पेंशन मिलती थी। इन दोनों शर्तों को हटा दिया गया है।

 

मैं गरीब किसान का बेटा हूं-सीएम

सीएम सैनी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि, हमने किसानाें के हित में कई फैसले लिए हैं। आज हमने किसानाें के लिए दूसरा फैसला भी लिया है। जब से मैं प्रदेश का मुख्य सेवक बना तब से मैं किसानों के बीच जाता रहा। मैं भी गरीब किसान का बेटा हूं। हमने किसानों के लिए कई फैसले किए हैं। हमने एक और फैसला किया है। इस बार हरियाणा में कम बारिश हुई है। इसलिए फसलों की लागत और उसकी मेहनत बढ़ती है।

Jobs of raw workers will be guaranteed, Haryana government will bring an act
Jobs of raw workers will be guaranteed, Haryana government will bring an act

2 हजार रुपये का बोनस

  • इस बार सरकार खरीफ की फसलों, फल, फूल और सब्जी पर बोनस देगी।
  • हर फसल पर किसानों को 2 हजार रुपये प्रति एकड़ बोनस दिया जाएगा।
  • किसान 15 अगस्त तक अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करा दे।
  • जिसके पास एक एकड़ से कम जमीन है तो भी उसे 2 हजार रुपये बोनस दिया जाएगा।

1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को मिला लाभ

  • कच्चे कर्मचारियों को रिटायर होने तक उनकी सेवा सुरक्षा की गारंटी दी।
  • सेवा सुरक्षा के लिए एक्ट लाया गया है। ताकी बाद में इस मामले को कोई चुनौती न दे सके।
  • इस एक्ट के तहत 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। रेगुलर कर्मचारियों के बेसिक वेतन के समान वेतन दिया जाएगा।
  • सालाना वेतन वृद्धि दी जाएगी। मेटरनिटी लाभ के पात्र होंगे।
  • परिवार को स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। जिसकी सैलरी 50 हजार से ज्यादा है वो इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी‌।
Jobs of raw workers will be guaranteed, Haryana government will bring an act
Jobs of raw workers will be guaranteed, Haryana government will bring an act

 

सालाना वेतन वृद्धि का फायदा

  • 15 अगस्त 2024 तक कच्ची नौकरी में पांच साल पूरा करने वाले कर्मचारियों मानदेय के अतिरिक्त 5 प्रतिशत मिलेगा।
  • 10 साल वाले को 10 प्रतिशत और 15 साल वाले को 15 प्रतिशत मिलेगा। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स और HKRN के तहत लगे 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों का इसका फ़ायदा मिलेगा।
  • कर्मचारियों को पे स्केल का बेसिक वेतन मिलेगा। सालाना वेतन वृद्धि का लाभ भी कच्चे कर्मचारियों को इस फैसले के तहत मिलेगा।

 

50 हजार से अधिक वेतन वाले कर्मचारीयाें काे लाभ नहीं

दरअसल, पाठकाें काे बता दें कि 50 हजार रुपये से अधिक वेतन लेने वाले कर्मचारी (raw workers jobs) इस पॉलिसी में शामिल नही होंगे। केंद्र सरकार की योजनाओं से स्पॉन्सर कर्मचारियों को इसका लाभ नही मिलेगा। 5 साल या इससे ज्यादा जिन कर्मचारियों को समय हो गया है उनको इसका फायदा मिलेगा।

जिन कर्मचारियों को 5 साल या इससे अधिक हुए हैं, उन्हें न्यूनतम पे स्केल का 5 प्रतिशत ज्यादा वेतन मिलेगा। इसी तरह 8 साल वाले कर्मचारियों को न्यूनतम पे स्केल का 10 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा। इससे अधिक जिनकी नौकरी हुई है उन्हें यूनतम पे स्केल का 15 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा।

  • किसानों को खरीफ की सभी फसल पर प्रति एकड़ 2000 रुपये बोनस देने को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
  • एक एकड़ से कम फसल होने पर भी 2000 रुपये का बोनस मिलेगा।
  • 5 साल से ज्यादा वक्त से कार्य कर रहे अनुबंधित कर्मचारियों को सेवानिवृत्त तक सेवा सुरक्षा के लिए सरकार एक्ट लाएगी।
  • 15 अगस्त 2024 तक जो कर्मचारी 5 साल पूरे करेगा उनको फैसले का लाभ मिलेगा।
  • साल में 2 बार DA, मैटरनिटी और चिरायु योजना कवर जैसे सब लाभ कर्मचारियों को मिलेंगे।
  • आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट 1, आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट 2 और HKRN के सभी कर्मचारियों पर लागू होगा फैसला।
  • मंत्रिमंडल ने हरियाणा में 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों के लिए मासिक पेंशन योजना में संशोधन को मंज़ूरी।
  • परिवार पहचान पत्र के अनुसार प्रति परिवार केवल एक सदस्य ही मासिक पेंशन के लिए पात्र होगा, अब इस नियम को भी हटाया गया।

Web Stories

Share This Article
कहीं आप तो नहीं खा रहे हैं मिलावटी सरसों का तेल, इन 5 तरीकों से लगाएं चुटकियों में पता। खाली पेट रहता है ब्लड शुगर 200 mg/dl से ज्यादा, तो आज से ही पीना शुरू कर लीजिए इन 3 चीजों का जूस आधार कार्ड नहीं, OYO में अब इस App से भी मिल जाएगी एंट्री पेट की हर मर्ज का काल है ये चूर्ण, 32 जड़ी बूटियों से होता है तैयार, भूख भी बढ़ेगी खूब, पाचन भी होगा मजबूत गेहूं की बाली को लंबा करने के लिए इस उर्वरक का करें इस्तेमाल, एक एकड़ में 600 रुपए आएगा खर्च