Nipun Haryana Parant app : एफएलएन के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की प्रगति की रिपोर्ट अब (Nipun Haryana Parant app) अभिभावक घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने अभिभावकों के लिए पेरेंट्स एप बनाया है। अभिभावक एप को मोबाइल में डाउनलोड कर विद्यार्थियों की अध्ययन क्षमता और कुशलता की जानकारी ले सकेंगे। इसी प्रकार अध्यापकों को भी विद्यार्थियों की क्षमता की जानकारी शिक्षक एप पर मिलेगी।
इससे अभिभावकों और अध्यापकों को विद्यार्थियों की क्षमताओं का पता चलेगा और विद्यार्थियों पर ध्यान दे सकेंगे। इससे फायदा यह होगा कि विद्यार्थियों को अक्षर की बनावट, मात्रा, बिंदी, वस्तुओं के नाम, उच्चारण इत्यादि में आने वाली दिक्कतों को दूर करने पर काम (Nipun Haryana Parant app)किया जा सकेगा। इससे शिक्षकों को भी पढ़ाने में आसानी होगी। वर्तमान में विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट देने के लिए स्कूलों में अध्यापकों की अभिभावकों के साथ बैठक होती है।
इसमें अध्यापक बच्चों की प्रगति के बारे में बताते हैं। अब अभिभावकों को घर बैठे ही बच्चों की प्रगति की ही नहीं, बल्कि उनके पढ़ने, शब्दों को समझने व अन्य चीजों की जानकारी एप पर मिल जाएगी। ऐसे में अभिभावक विद्यार्थियों की कमजोरी को दूर करने के लिए काम कर सकेंगे। जिले में 424 प्राथमिक स्कूल हैं, जिसमें पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की संख्या लगभग 36 हजार है।
जिले में बालवाटिका में तीन हजार 857, प्रथम कक्षा में चार हजार 399, दूसरी कक्षा में चार हजार 907, तीसरी कक्षा में सात हजार 439, चौथी कक्षा में आठ हजार 621 व पांचवीं कक्षा में नौ हजार 301 विद्यार्थी हैं।
स्कूलों में कक्षाओं का किया जाएगा निरीक्षण
सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की क्षमता और अध्ययन कुशलता जांचने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से (Nipun Haryana Parant app)कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके लिए निपुण कार्यक्रम के तहत स्कूलों में कक्षाओं का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों से एप पर सवाल पूछे जाएंगे।
इस निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार होगी। यह रिपोर्ट परफॉर्मेंस की होगी, जिससे अध्ययन में बच्चों की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। यह रिपोर्ट शिक्षक एप के माध्यम से शिक्षकों को दी जाएगी। साथ ही पेरेंट्स एप पर भी शेयर की जाएगी।
विद्यार्थियों की क्षमता में किया जाएगा सुधार
पेरेंट्स एप की मदद से विद्यार्थियों की क्षमता में सुधार किया जाएगा। विद्यार्थियों की कमजोरियां दूर की जाएंगी। इससे (Nipun Haryana Parant app)शिक्षकों और अभिभावकों को विद्यार्थियों की कमजोरी को दूर करने में आसानी होगी।
–राजेश वशिष्ठ, एफएलएन जिला कोऑर्डिनेटर।