Jind auto dress code : हरियाणा के जींद में एक अप्रैल से आटो चालक व ई-रिक्शा चालक खाकी ड्रैस में नजर आएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने ड्रैस कोड लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। जींद शहर के अलावा जिले भर में 8 हजार से ज्यादा आटो व ई-रिक्शा चल रही हैं। इनमें 4500 के करीब आटो व 3500 के करीब ई-रिक्शा दौड़ रही हैं। इन आटो चालकों को यूनिक आईडी भी जारी की जा चुकी है।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा को देखते हुए पिछले दिनों अभियान चलाया था और ऑटो-ई-रिक्शा और प्राइवेट बसों के अंदर व बाहर की तरफ पोस्टर लगाए थे। इन पर चालक का नाम, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी अंकित करवाई गई हैं। अब चालकों के लिए पुलिस प्रशासन ने वर्दी निर्धारित की है।
इन निर्देश की अवहेलना करने पर पुलिस की तरफ (Jind auto dress code ) से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के पास ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का रिकॉर्ड भी है। अगर कोई मनमानी करेगा तो आसानी से उसकी पहचान हो जाएगी। सभी ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को खाकी वर्दी छाती पर बाएं तरफ बैज के साथ पहननी अनिवार्य होगी। इस संबंध में उनकी यूनियन को आदेश जारी कर वर्दी पहनने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

Jind auto dress code : इन नियमों का करना होगा पालन
सभी ऑटो व ई-रिक्शा पर टेप लगानी होगी, प्रथम पंक्ति में चालक व यात्री के बीच फिक्स रॉड होनी चाहिए। सिर्फ बाईं तरफ से ही यात्री प्रवेश व निकासी करेंगे, चालक की सीट के पास टूल बॉक्स के ऊपर एवं चालक की सीट की पीछे कोई अतिरिक्त या फोल्डिंग सीट नहीं हो।
वाहन के पीछे बाईं तरफ बड़े अक्षरों में वाहन चालक, संचालक का नाम, मोबाइल नंबर, परमिट व फिटनेस की वैधता लिखी हो। वाहन के अंदर व बाहर स्पष्ट अक्षरों में इमरजेंसी नंबर 112, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, एंबुलेंस 108 और महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 लिखना जरूरी होगा।
ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने कहा कि एक अप्रैल से सभी आटो चालक मानकों के अनुसार वर्दी पहनना शुरू कर दें। नियमों की अवहेलना करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उनको वाहन भी फिट रखना होगा।