Haryana roadways timetable : जींद से हरिद्वार और खाटू श्याम की तरफ जाने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। करनाल और हिसार डिपो द्वारा इन दोनों जगहों के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है और दोनों ही बसें जींद से होकर जाएंगी।
जींद में भी कुछ देर के लिए बसों का ठहराव होगा और यहां से यात्री सीधे खाटू श्याम तथा हरिद्वार जा सकेंगे। हालांकि जींद से हरिद्वार के लिए इस समय पांच बसें चल रही हैं लेकिन शाम को एक और चक्कर बढ़ने से यात्रियों को फायदा होगा।
हिसार डिपो द्वारा शुरू की गई बस हिसार से शाम पांच बजकर 20 मिनट पर चलेगी, जो जींद बस अड्डे पर शाम सात बजे पहुंचेगी। शाम सात बजे जींद के नए बस अड्डे से बस चलेगी, जो पानीपत होते हुए रात को 12 बजे के करीब हरिद्वार पहुंचेगी। अगली सुबह 10 बजे यही बस हरिद्वार से जींद के लिए चलेगी। ऐसे में हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा।

हरिद्वार देश के धार्मिक स्थलों में एक पर्यटन स्थल है। यहां हर की पौड़ी पर हर रोज संध्या के समय महाआरती आयोजित की जाती है, जिसे देखकर एक अलग ही अनुभूति होती है। काफी संख्या में श्रद्धालु और अन्य यात्रियों को इस बस के चलने से फायदा होगा। जींद से हरिद्वार की तरफ सीधे ट्रेन भी नहीं है, इसलिए घूमने वाले श्रद्धालु इस बस से ही हरिद्वार की तरफ जा सकेंगे। जींद से हरिद्वार की दूरी 263 किलोमीटर है और किराया 360 रुपये लगता है।
Haryana roadways bus timetable : ये बसें जाती हैं जींद से हरिद्वार
जींद से हरिद्वार के लिए पांच बसें चलती हैं। इनमें पहली बस सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर जींद से चलती है। इसके बाद दूसरी बस सुबह छह बजकर 20 मिनट पर, तीसरी बस सुबह आठ बजे, चौथी बस नौ बजकर 25 मिनट पर व पांचवीं बस दोपहर 12 बजे भी जाती है। शाम के समय फतेहाबाद डिपो की एक बस हरिद्वार के लिए चलती है, जो रात साढ़े नौ बजे जींद से होकर हरिद्वार जाती है। अब शाम सात बजे भी हरिद्वार के लिए बस मिलेगी।
करनाल से जींद होकर खाटू श्याम की बस सेवा शुरू
वहीं दूसरी तरफ करनाल डिपो द्वारा खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू की गई है। यह बस करनाल से असंध, जींद, भिवानी, लोहारू, पिलानी, झुंझूनू, सीकर होकर खाटू श्याम की तरफ जाएगी। जींद के यात्रियों को इससे काफी फायदा होगा। करनाल से यह बस सुबह आठ बजे चलेगी, जो साढ़े 10 बजे जींद पहुंचेगी।
जींद के यात्री साढ़े 10 बजे खाटू श्याम की बस पकड़ सकते हैं। वापसी में यह बस खाटू श्याम से सुबह आठ बजे चलेगी, जो जींद दोपहर बाद पौने चार बजे पहुंचेगी। इस बस के चलने से भी जींद जिले के यात्रियों के लिए फायदा होगा।
वर्जन…..
हिसार डिपो ने हरिद्वार के लिए शाम पांच बजे के बाद बस शुरू की है, जो जींद से हाेते हुए जाएगी। शाम सात बजे बस जींद पहुंचेगी। इस बस में शाम सात बजे भी यात्री हरिद्वार पहुंच सकते हैं। इससे यात्रियों को फायदा होगा। हालांकि दिन के समय जींद डिपो की पांच बस हरिद्वार के लिए जाती हैं।
–राजबीर शामदो, डीआई जींद।