Jind Jwellers snatched  : कार सवार युवकों ने महिला से जेवरात छीने, दूसरी बची

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind Jwellers snatched : बुधवार सुबह रेलवे अस्पताल के निकट सैर कर रही महिलाओं से कार सवारों ने जेवरात छीन लिए। हालांकि दूसरी महिला से भी छीना झपटी की कोशिश की गई लेकिन उसने शोर मचा दिया। जिस पर कार सवार फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर लिया है।

सोलू कालोनी निवासी सुदेश बुधवार अलसुबह रेलवे कालोनी के निकट सड़क पर सैर कर रही थी। उसी दौरान बंद फाटक की तरफ से कार आई। जिसमें से उतरे तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और सोने का लोकेट, कानों की बाली, नोजपिन को निकाल लिया। जिसके बाद युवकों ने उससे कुछ दूरी पर आरपीएफ मंदिर के निकट उन्हीं कार सवार युवकों ने चंद्रलोक कालोनी निवासी राजकुमार से भी जेवर छीनने की कोशिश।

महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर आरोपित लोगों को आते देख कार से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। संदिग्ध युवकों को तलाशा भी लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा। शहर थाना पुलिस ने सुदेश की शिकायत पर अज्ञात कार सवार तीन युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को जानकारी देते हुए पटियाला चौक चोकी प्रभारी समरजीत ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Stories

Share This Article
मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज गूगल मैप सिर्फ रास्ता ही नहीं दिखाता बल्कि करता है कई सारे काम आसान, यहां जानिए इसके ये खास फीचर्स 2 टोल प्लाजा के बीच कितनी होगी दूरी, NHAI ने बताया नियम