Jind Electricity case : जींद में बिजली कर्मियों से मारपीट मामला, 3 लोगों पर केस दर्ज, सरकारी रिकार्ड फाड़ा, मोबाइल फोन, गाड़ी की चाबी छीनने का प्रयास

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind Electricity case : जींद के जुलाना में बिजली मीटर की जांच के दौरान लाइनमेन के साथ मारपीट करने, सरकारी दस्तावेज फाड़ने, मोबाइल फोन, गाड़ी की चाबी छीनने के प्रयास मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पिछले 10 दिन में तीसरी बार बिजली कर्मियों पर ग्रामीणों द्वारा हमला किया गया है। इससे पहले नरवाना और उचाना में भी बिजली कर्मियों पर हमले के मामले सामने आ चुके हैं।

जुलाना पुलिस को दी शिकायत में जुलाना बिजली निगम एरिया इंचार्ज चंद्रमोहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार को बिजली मीटर में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इस पर वह लाइनमेन जयबीर, मंजीत, योगेश के साथ जांचने के लिए गए थे। टीप वाले तालाब के पास बने मकान में जब वह जांच कर रहे थे, तभी हरिओम और उसका भाई प्रवीन तथा बलबीर ने उनके साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। इसके बाद उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। उनके पास एलएल-1 का पेज नंबर 31/23177 को फाड़ दिया और जयबीर लाइनमेन के साथ हाथापाई करने लगे। आरोपियों ने कर्मचारियों के फोन और गाड़ी की चाबी छीनने का प्रयास किया। जुलाना पुलिस ने हरिओम, प्रवीन, बलबीर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने, मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़ने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इससे पहले 28 जनवरी को उचाना के नचार खेड़ा में पोर्टल पर मिली बिजली चोरी की शिकायत पर गई बिजली निगम की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। इसमें निगम के तीन जेई, दो लाइनमेन के साथ मारपीट की गई थी। वहीं दो माह पहले सफीदों के सिंघाना गांव में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई बिजली निगम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था और कर्मियों को बंधक बना लिया था। कर्मियों के मोबाइल में बनाई बिजली चोरी की वीडियो को भी डिलीट करवाया गया था।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।