Uchana : जींद में ममता शर्मसार : महिला-जेठ के बीच प्रेम संबंधों में रोड़ा बना डेढ़ साल का मासूम तो नहर में फेंक कर दी हत्या

Sonia kundu
5 Min Read

Uchana murder news :  हरियाणा के जींद जिले के छात्तर गांव में कलयुगी मां ने अपने जेठ के साथ मिलकर डेढ़ साल के बच्चे को नहर में फेंकवा कर उसकी हत्या कर दी। डेढ़ साल के मासूम का कसूर केवल इतना सा था कि वह अपनी मां और ताऊ के बीच प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था।

पुलिस ने गोताखोर की मदद से जहां बच्चे को फेंका था, उससे कई किलोमीटर दूर जाकर बाहर निकाला। पुलिस ने आरोपी कलयुगी मां और ताऊ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पूरा मामला ये है कि गांव छातर निवासी एक व्यक्ति ने 13 मार्च को उचाना थाना पुलिस में शिकायत दी थी कि उसका डेढ़ वर्षीय बेटा गली में खेल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार व्यक्ति ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया। उसने दूर से बाइक सवार को देख पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया।

Uchana : उचाना थाना पुलिस ने CCTV खंगाले तो हुआ खुलासा

उचाना थाना पुलिस ने बच्चे के अपहरण का केस दर्ज करके जांच शुरू की। पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो डेढ़ वर्षीय बच्चे को उसका ताऊ बाइक पर लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी ताऊ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्चे को उसने नरवाना के निकट सिरसा ब्रांच नहर में जिंदा फैंक दिया है।

Jind uchana chhatar village mother tau killed child murder
Jind uchana chhatar village mother tau killed child murder

इस पर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर बच्चे की तलाश की, लेकिन बच्चे का शव बडनपुर नहर में मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी अंशु के साथ उसके अवैध संबंध है। बच्चा उनके संबंधों में बाधा बन रहा था। इसलिए दोनों ने मिलकर बच्चे की हत्या करने की योजना बनाई।

योजना के तहत होली के दिन बच्चे की मां ने उसे गली में छोड़ दिया और वह उसको बाइक पर बैठाकर ले गया और नहर में फेंककर वापस घर आ गया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी शादीशुदा थी महिला, एक पर केस करवा चुकी
बताया जा रहा है कि जिस महिला अपने बेटे को मारने के लिए जेठ के हाथों में सौंप दिया, यह महिला पहले भी पिल्लूखेड़ा क्षेत्र में विवाहित थी। वहां से तलाक के बाद एक अन्य युवक के संपर्क में आई। उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया। इसके बाद छात्तर गांव निवासी युवक के साथ शादी की।

दो साल से जेठ के साथ थे अवैध संबंध
आरोपी महिला के अपने जेठ के साथ पिछले दो साल से अवैध संबंध थे। आरोपी सब्जी बेचने का काम करता था और अक्सर उसके लिए पिज्जा, बर्गर लेकर लाता था। इससे नजदीकियां आई और दोनों के बीच संबंध बन गए।

इसके बाद जेठ ने कहा था कि वह उसका बच्चा जन्मेगी लेकिन यश के जन्म के बाद आरोपी सोनू ने कहा कि यह उसका बच्चा नहीं है। महिला ने कहा कि यह उसी का बच्चा है। इस पर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ और ज्यादा बढ़ गया तो महिला ने कहा कि अगर यह बच्चा उसका नहीं है तो बेशक से उसे मार दे और आरोपी ने गुस्से में उसे मारने का प्लान बनाया।

होली के दिन मौका पाकर वह डेढ़ साल के मासूम को ले गया और नहर में फेंक कर वापस आ गया। उचाना डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि प्रेम संबंधों के चलते बच्चे की नहर में जिंदा फैंककर हत्या की है। इसमें बच्चे का ताऊ सोनू व मां अंशु को गिरफ्तार कर लिया है।

Web Stories

Share This Article
NCR क्या है? जिसमें शामिल हैं तीन राज्यों के 24 जिले, हरियाणा के सबसे ज्यादा; देखें लिस्ट एक बार चार्ज करने पर कितने यूनिट बिजली खाता है इलेक्ट्रिक स्कूटर? पैरों में दर्द के साथ सूजन क्यों हो जाती है? कुरुक्षेत्र- नरवाना रेलवे लाइन पर तैयार हुआ एलिवेटेड ट्रैक, 5 फाटकों पर ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे