Roadways me dulha : कैथल के पास धुंध ने रोका बारात का रास्ता, रोडवेज बस में सवार होकर जींद तक पहुंचा दूल्हा

Sonia kundu
2 Min Read

Haryana Roadways me dulha : जींद : प्रदेश भर में पिछले दो दिनों से धुंध के साथ स्माग गहराने के चलते दृश्यता कम हो रही है। मंगलवार रात को धुंध और स्मांग ने कैथल के तितरम मोड़ पर बारात का रास्ता रोक लिया। ऐसे में रोडवेज बस बारात का सहारा बनी और दूल्हा समेत 9 बाराती रोडवेज बस में बैठकर जींद पहुंचे।

हुआ यूं कि कैथल निवासी आदित्य को बारात लेकर जींद के सफीदों रोड पर सैफरोन होटल में आना था। रात का कार्यक्रम था। बारात कैथल से (Roadways me dulha heavy fog)

चली लेकिन धुंध में दृश्यता 10 मीटर से भी कम थी, इसलिए गाड़ियां आगे नहीं चल पाई। तितरम मोड़ के पास सड़क के साइड में सभी गाड़ियां खड़ी हो गई।

 

Due to heavy fog, the groom reached Roadways Jind Depot by bus.
Due to heavy fog, the groom reached Roadways Jind Depot by bus.

बाराती गाड़ियों से उतरकर खड़े हुए थे, तभी चंडीगढ़ से जींद की तरफ आ रही रोडवेज बस आती दिखाई दी। इसमें चालक सुरेंद्र सिंह और परिचालक संदीप रंगा थे। उन्होंने बस को रोक दिया। इस पर दूल्हे ने बताया कि उन्हें जींद पहुंचना है और बस में बैठ गए।

 

दूल्हे आदित्य समेत 9 बारातियों ने टिकट ली और रोडवेज बस में बैठकर जींद तक पहुंचे। जींद पहुंचने पर बारातियों ने सभी यात्रियों और बस चालक-परिचालक से शादी में चलने के लिए कहा और धन्यवाद (Roadways me dulha) करते हुए कहा कि उन्हें हरियाणा रोडवेज पर गर्व है।

 

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।